sanjana ganesh post Archives - indiaone tv https://indiaone.tv/tag/sanjana-ganesh-post/ Hindi News Fri, 22 Nov 2024 15:21:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/indiaone.tv/wp-content/uploads/2017/11/cropped-indiaone-1.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 sanjana ganesh post Archives - indiaone tv https://indiaone.tv/tag/sanjana-ganesh-post/ 32 32 223321986 जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/ https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/#respond Fri, 22 Nov 2024 15:21:29 +0000 https://indiaone.tv/?p=4899 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। आज उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। जसप्रीत बुमराह 21वीं सदी में सबसे बेहतर औसत...

The post जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट appeared first on indiaone tv.

]]>

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। आज उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। जसप्रीत बुमराह 21वीं सदी में सबसे बेहतर औसत वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आ गए। बुमराह 100 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में अब तक सबसे बेहतर औसत के साथ बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनका औसत 20.20 का है। इस लिस्ट में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के साथ-साथ कगिसो रबाडा, शोएब अख्तर और वर्नोन फिलेंडर भी शामिल हैं। लेकिन बुमराह ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए खुद को टॉप पर कर लिया है।

बुमराह की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

इस रिकॉर्ड से खुश उनकी पत्नी संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह की मैच के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तारीफ की है। पत्नी संजना ने शानदार बॉलिंग के साथ-साथ उनके बॉडी शेप की भी तारीफ की है। संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जसप्रीत बुमराह की तस्वीर के ऊपर ‘Great Bowler, even greater Booty’ लिखा है। फिलहाल संजना गणेशन की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर छा गई है। लोग उनकी स्टोरी को शेयर कर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके खूब मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छा गई संजना की स्टोरी

 

The post जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/feed/ 0 4899