indiaone tv https://indiaone.tv/ Hindi News Fri, 22 Nov 2024 15:21:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/indiaone.tv/wp-content/uploads/2017/11/cropped-indiaone-1.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 indiaone tv https://indiaone.tv/ 32 32 223321986 जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/ https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/#respond Fri, 22 Nov 2024 15:21:29 +0000 https://indiaone.tv/?p=4899 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। आज उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। जसप्रीत बुमराह 21वीं सदी में सबसे बेहतर औसत...

The post जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट appeared first on indiaone tv.

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। आज उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। जसप्रीत बुमराह 21वीं सदी में सबसे बेहतर औसत वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आ गए। बुमराह 100 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में अब तक सबसे बेहतर औसत के साथ बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनका औसत 20.20 का है। इस लिस्ट में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के साथ-साथ कगिसो रबाडा, शोएब अख्तर और वर्नोन फिलेंडर भी शामिल हैं। लेकिन बुमराह ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए खुद को टॉप पर कर लिया है।

बुमराह की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

इस रिकॉर्ड से खुश उनकी पत्नी संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह की मैच के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तारीफ की है। पत्नी संजना ने शानदार बॉलिंग के साथ-साथ उनके बॉडी शेप की भी तारीफ की है। संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जसप्रीत बुमराह की तस्वीर के ऊपर ‘Great Bowler, even greater Booty’ लिखा है। फिलहाल संजना गणेशन की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर छा गई है। लोग उनकी स्टोरी को शेयर कर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके खूब मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छा गई संजना की स्टोरी

 

The post जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बॉलर की फोटो शेयर कर किया ऐसा कमेंट appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/11/22/bumrahs-wife-share-post-on-instagram/feed/ 0 4899
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह https://indiaone.tv/2024/11/15/ipl-2025-game-me-in-bara-players-ko-mili-moka/ https://indiaone.tv/2024/11/15/ipl-2025-game-me-in-bara-players-ko-mili-moka/#respond Fri, 15 Nov 2024 15:11:24 +0000 https://indiaone.tv/?p=4894 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है, जिसको लेकर उससे पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा जिसकी तैयारी काफी तेजी से की जा रही हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए भारत और विदेशी प्लेयर्स...

The post IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह appeared first on indiaone tv.

]]>
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है, जिसको लेकर उससे पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा जिसकी तैयारी काफी तेजी से की जा रही हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए भारत और विदेशी प्लेयर्स को मिलाकर कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए थे जिसके बाद अब शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स के नाम सामने आ गए हैं और कुल 574 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए शामिल किया गया है। वहीं इसमें से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें भारत के जहां 7 खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं 5 विदेशी प्लेयर्स को जगह मिली है।

ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर का नाम शामिल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में भारत के जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर जिनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ट्रॉफी को उठाया था उनको इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। वहीं इसके अलावा सभी की नजरें ऋषभ पंत पर भी रहने वाली हैं जो इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे जिसमें वह कई टीमों के लिए पहली पसंद हैं।

विदेशी प्लेयर्स में इनको मिली मार्की लिस्ट में जगह

मेगा ऑक्शन के लिए विदेशी प्लेयर्स जिनको मार्की लिस्ट में जगह मिली है उसमें साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा, डेविड मिलर का नाम शामिल है, इसके अलावा इंग्लैंड से लियम लिविंगस्टन और जॉस बटलर जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है। इसमें से सिर्फ डेविड मिलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेस प्राइस को 1.50 करोड़ रुपए रखा है, इसके अलावा बाकी की चारों प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

The post IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/11/15/ipl-2025-game-me-in-bara-players-ko-mili-moka/feed/ 0 4894
गैंबेग्रे सीट पर 90.84 प्रतिशत वोटिंग, सीएम संगमा की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव https://indiaone.tv/2024/11/13/meghalay-election-update/ https://indiaone.tv/2024/11/13/meghalay-election-update/#respond Wed, 13 Nov 2024 16:28:32 +0000 https://indiaone.tv/?p=4890 मेघालय के गैंबेग्रे विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। एक अधिकारी ने बताया कि गैंबेग्रे उपचुनाव में 90.84 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ।...

The post गैंबेग्रे सीट पर 90.84 प्रतिशत वोटिंग, सीएम संगमा की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव appeared first on indiaone tv.

]]>
मेघालय के गैंबेग्रे विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। एक अधिकारी ने बताया कि गैंबेग्रे उपचुनाव में 90.84 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी डी आर तिवारी ने कहा कि पश्चिमी मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में गैंबेग्रे उपचुनाव में बुधवार को बड़ी संख्या में मतदाता उमड़े और मतदान प्रतिशत 90.84 प्रतिशत रहा।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की पत्नी महताब चंदी संगमा एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस से जिंगजांग एम मराक, तृणमूल कांग्रेस से सधिरानी एम संगमा, भाजपा से बर्नार्ड एन मराक और दो निर्दलीय उम्मीदवार सेंगक्राबर्थ मराक और जेरी ए संगमा भी मैदान में हैं।

इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सालेंग ए संगमा के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गैंबेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था। 15,923 महिलाओं सहित कुल मिलाकर 32,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। पश्चिम गारो हिल्स जिले के निर्वाचन क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों में से 31 की पहचान महत्वपूर्ण के रूप में की गई थी।

The post गैंबेग्रे सीट पर 90.84 प्रतिशत वोटिंग, सीएम संगमा की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/11/13/meghalay-election-update/feed/ 0 4890
14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव https://indiaone.tv/2024/11/04/14-november-ko-hoga-delhi-mahapora-election/ https://indiaone.tv/2024/11/04/14-november-ko-hoga-delhi-mahapora-election/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:52:07 +0000 https://indiaone.tv/?p=4886 दिल्ली महापौर का चुनाव 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मौजूदा महापौर शैली ऑबेरॉय के आदेश पर यह फैसला किया गया है। शैली ने पिछले सप्ताह ही यह साफ कर दिया था कि नवंबर में दिल्ली मेयर का चुनाव होगा। दिल्ली में छह महीने से महापौर का चुनाव नहीं हो...

The post 14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव appeared first on indiaone tv.

]]>
दिल्ली महापौर का चुनाव 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मौजूदा महापौर शैली ऑबेरॉय के आदेश पर यह फैसला किया गया है। शैली ने पिछले सप्ताह ही यह साफ कर दिया था कि नवंबर में दिल्ली मेयर का चुनाव होगा। दिल्ली में छह महीने से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है। इससे पहले चुनाव कराने की कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन अलग-अलग बवाल के कारण चुनाव पूरा नहीं हो पाया।

दिल्ली मेयर के आदेश में लिखा गया है “महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव हेतु दिल्ली नगर निगम की स्थगित अप्रैल (2024) सभा गुरुवार, दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को दोपहर 02.00 बजे अरूणा आसफ अली सभागार, ‘ए’ ब्लॉक, चतुर्थ तल, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली में होगी। दिल्ली नगर निगम की साधारण नवम्बर (2024) सभा तथा स्थगित जनवरी (2024), स्थगित मई (2024), स्थगित जून (2024), स्थगित जुलाई (2024), स्थगित अगस्त (2024) एवं स्थगित सितम्बर (2024) समाएं भी उसी दिन एवं उसी स्थान पर क्रमशः दोपहर 03.00 बजे, 3.15 बजे, 3.30 बजे, 3.45 बजे, 4.00 बजे, 4.15 बजे एवं 4.30 बजे होंगी।”

शैली ने पिछले महीने दी थी जानकारी

28 अक्टूबर को महापौर शैली ओबेरॉय ने मौजूदा सत्र को स्थगित करते हुए घोषणा की थी कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव अगले महीने सदन की बैठक के दौरान होंगे। महापौर का चुनाव करीब छह महीने से लंबित है। ओबेरॉय के सदन में पहुंचने के तुरंत बाद, विपक्षी पार्टी के पार्षदों ने प्रदूषण और महापौर चुनाव में देरी जैसे मुद्दों पर नारे लगाए थे, जिससे हंगामा हुआ था। पार्षदों ने महापौर का चुनाव कराने की मांग की थी, जो तीसरे कार्यकाल के लिए दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और अप्रैल से लंबित है।

हंगामे के बीच ओबेरॉय ने कहा था, ‘‘आश्वस्त रहें कि अगली बैठक में चुनाव होंगे। अभी हमें चर्चा के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ हालांकि, जब विपक्षी पार्षदों ने आपत्तियां उठाना जारी रखा, तो ओबेरॉय ने कई प्रस्ताव पारित किए और सदन को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था। महापौर के देरी से पहुंचने के कारण सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से 45 मिनट देरी से शुरू हुई, जिस पर कई पार्षदों ने विरोध जताया था।

The post 14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/11/04/14-november-ko-hoga-delhi-mahapora-election/feed/ 0 4886
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को सैन्य हिरासत में लिया गया https://indiaone.tv/2024/08/12/pakistan-isi-general-faiz-hameed-arrested/ https://indiaone.tv/2024/08/12/pakistan-isi-general-faiz-hameed-arrested/#respond Mon, 12 Aug 2024 15:00:24 +0000 https://indiaone.tv/?p=4882 पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। फैज हमीद के खिलाफ पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। आईएसपीआर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फैज हमीद को सैन्य हिरासत में ले लिया...

The post पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को सैन्य हिरासत में लिया गया appeared first on indiaone tv.

]]>
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। फैज हमीद के खिलाफ पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। आईएसपीआर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फैज हमीद को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है। टॉप सिटी हाउसिंग स्कीम मामले में  फैज हमीद का नाम सामने आया था। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ टॉप सिटी हाउसिंग स्कीम केस में की गई शिकायतों का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एक टीम ने जांच की थी, जिसमें फैज अहमद के खिलाफ कई मामले सामने आए हैं।

‘कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू’

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख फैज हमीद को हिरासत में लिया गया है। आईएसपीआर ने कहा, “इसके अलावा, फैज अहमद के रिटायर होने के बाद पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले भी सामने आए हैं। रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान के किसी पूर्व खुफिया प्रमुख के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गई है।

जानें पूरा मामला?

बीते साल 14 नवंबर 2023 को जारी अपने लिखित आदेश में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ “अत्यंत गंभीर प्रकृति” के आरोप हैं। अगर आरोप सही साबित हुए तो वो देश के सशस्त्र बलों, आईएसआई और पाकिस्तान रेंजर्स की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे, इसलिए इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। टॉप सिटी हाउसिंग के प्रबंधन ने पूर्व आईएसआई प्रमुख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उन्होंने इसके मालिक मोइज़ खान के ऑफिसों और घरों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने हाउसिंग सोसाइटी के मालिक को फैज हमीद और उनके सहयोगियों के खिलाफ अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए रक्षा मंत्रालय सहित संबंधित विभागों से संपर्क करने को कहा गया था।

The post पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को सैन्य हिरासत में लिया गया appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/08/12/pakistan-isi-general-faiz-hameed-arrested/feed/ 0 4882
डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर आई सामने, पीटी उषा मिलने पहुंचीं https://indiaone.tv/2024/08/07/vinesh-phogot-come-out-first-time-after-disqualify/ https://indiaone.tv/2024/08/07/vinesh-phogot-come-out-first-time-after-disqualify/#respond Wed, 07 Aug 2024 15:23:47 +0000 https://indiaone.tv/?p=4879 पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त की तारीख भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। इस दिन विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम कैटेगिरी के रेसलिंग फ्रीस्टाइल का फाइनल मुकाबला होना था और सभी को उम्मीद थी कि वह गोल्ड जीत लेंगी। उन्होंने क्वार्टर-फाइनल और सेमीफाइनल में...

The post डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर आई सामने, पीटी उषा मिलने पहुंचीं appeared first on indiaone tv.

]]>
पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त की तारीख भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। इस दिन विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम कैटेगिरी के रेसलिंग फ्रीस्टाइल का फाइनल मुकाबला होना था और सभी को उम्मीद थी कि वह गोल्ड जीत लेंगी। उन्होंने क्वार्टर-फाइनल और सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और दमदार अंदाज में मुकाबले जीते थे। लेकिन 7 अगस्त को ही खबर आई कि विनेश का वजन लगभग 100 ग्राम अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे करोड़ों भारतवासियों की उम्मीद टूट गई। नियमों के अनुसार अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा और इस इवेंट में वह आखिरी स्थान पर रहेंगी। अब डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है।

डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर जो सामने आई है। उसमें उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है और उनके बाल छोटे नजर आ रहे हैं। क्योंकि वजन कम करने के लिए उन्होंने अपने बाल कटवाए थे। तस्वीर में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और उनसे कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं।

पूरी रात वजन कम करने की कोशिश की

विनेश फोगाट को अपने वजन बढ़ने का अंदाजा पहले से ही था। इसी वजह से उन्होंने पूरी रात वजन कम करने की कोशिश की। वजन 50 किलोग्राम पर लाने के लिए उन्होंने नाखून काटे, बाल छोटे किए। ब्लड टेस्ट करवाया। पानी भी कम पिया और पूरी रात जॉगिंग करती रहीं, ताकि उनका वजन ज्यादा ना हो। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फाइनल व​जन के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से ये मांग की कि उन्हें कुछ और वक्त दिया जाए, ताकि वे 100 ग्राम वजन को भी कम कर सकें, लेकिन इसकी परमीशन नहीं दी गई। 

अस्पताल में भर्ती हुईं विनेश फोगाट

विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई होने के बाद पेरिस ओलंपिक खेल गांव में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई है जिसकी बड़ी वजह उनका कम पीना भी है। अस्पताल में ही पीटी उषा मिलने पहुंचीं हैं। विनेश बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही थीं। फाइनल में अगर वह मुकाबला हार जाती, तो भी उन्हें सिल्वर मेडल मिलता, लेकिन डिसक्वालीफाई होने की वजह से उनकी उम्मीद टूट गई।

The post डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर आई सामने, पीटी उषा मिलने पहुंचीं appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/08/07/vinesh-phogot-come-out-first-time-after-disqualify/feed/ 0 4879
अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, जांच आयोग ने कहा- घटना को रोकना नहीं था मुमकिन https://indiaone.tv/2024/08/01/police-got-cline-cheet-in-atik-ahemad-case/ https://indiaone.tv/2024/08/01/police-got-cline-cheet-in-atik-ahemad-case/#respond Thu, 01 Aug 2024 15:14:30 +0000 https://indiaone.tv/?p=4875 माफिया अतीक अहमद, अशरफ हत्याकांड में यूपी पुलिस को क्लीनचिट मिल गई है। जांच आयोग ने कहा घटना पुलिस की लापरवाही की परिणाम नहीं थी। अज्ञात हमलावरों का अटैक टालना पॉसिबल नहीं था। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुई अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की...

The post अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, जांच आयोग ने कहा- घटना को रोकना नहीं था मुमकिन appeared first on indiaone tv.

]]>
माफिया अतीक अहमद, अशरफ हत्याकांड में यूपी पुलिस को क्लीनचिट मिल गई है। जांच आयोग ने कहा घटना पुलिस की लापरवाही की परिणाम नहीं थी। अज्ञात हमलावरों का अटैक टालना पॉसिबल नहीं था। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुई अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय आयोग की जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है। आयोग के मुताबिक घटना में पुलिस तंत्र या राज्य तंत्र का कोई संबंध, कोई सुराग या सामग्री या कोई स्थिति प्राप्त नहीं हुई है।

जांच रिपोर्ट को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहब भोंसले की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जिसके बाद योगी कैबिनेट ने इस जांच रिपोर्ट को सदन पटल पर रखने की मंजूरी दी थी।

तीन युवकों ने अतीक और अशरफ पर किया था हमला

गैंगस्‍टर अतीक और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल 2023 को गोली मार दी गई थी। इस हत्याकांड के मौके से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अतीक अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उस समय पुलिस का कहना था कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या जुर्म की दुनिया में नाम कमाने के लिए की गई थी। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हमरीपुर का रहेनवाला सनी सिंह था। पुलिस के मुताबिक इन हमलावरों की अतीक और अशरफ से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।

अफशां अंसारी पर इनाम घोषित

मुख्तार अंसारी की मौत से पहले ही फरार हुई उसकी पत्नी अफशां अंसारी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अफशां अंसारी पर अब 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

The post अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, जांच आयोग ने कहा- घटना को रोकना नहीं था मुमकिन appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/08/01/police-got-cline-cheet-in-atik-ahemad-case/feed/ 0 4875
दृष्टि की बिल्डिंग सील होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति का आया पहला रिएक्शन https://indiaone.tv/2024/07/30/reaction-come-up-from-dibyakirti-after-seize-dristi-coaching/ https://indiaone.tv/2024/07/30/reaction-come-up-from-dibyakirti-after-seize-dristi-coaching/#respond Tue, 30 Jul 2024 14:51:40 +0000 https://indiaone.tv/?p=4872 राजिंदर नगर की घटना के संदर्भ में एक्शन लेते हुए एमसीडी द्वारा दृष्टि कोचिंग संस्थान का एक सेंटर सील होने के बाद आज विकास दिव्यकीर्ति ने पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में...

The post दृष्टि की बिल्डिंग सील होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति का आया पहला रिएक्शन appeared first on indiaone tv.

]]>
राजिंदर नगर की घटना के संदर्भ में एक्शन लेते हुए एमसीडी द्वारा दृष्टि कोचिंग संस्थान का एक सेंटर सील होने के बाद आज विकास दिव्यकीर्ति ने पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में देरी की। घटना पर हम नहीं चाहते थे कि अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ कहें। इस देरी के लिए हम हृदय से माफी मांगते हैं।

मृतक परिवारों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ

उन्होंने आगे कहा कि शनिवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें 3 विद्यार्थियों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की असमय व दर्दनाक मृत्यु हुई, पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम तीनों बच्चों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारजनों को यह अपूरणीय क्षति झेलने का हौसला प्रदान करें। इन बच्चों के परिवारों से हमारा प्रत्यक्ष परिचय नहीं है किंतु दुख की इस घड़ी में हम पूरी तरह उनके साथ हैं। यदि हम किसी भी तरह उनके लिए कुछ कर सकेंगे तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।

आगे अपने बयान में कहा कि इस दुर्घटना को लेकर छात्रों में जो गुस्सा दिख रहा है, वह पूरी तरह न्यायसंगत है। बहुत अच्छा होगा यदि इस गुस्से को सही दिशा मिले और सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिए तय गाइडलाइन लागू करे। इस संबंध में हम सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तैयार हैं।

कोचिंग संस्थानों से जुड़ी समस्या पर की बात

आगे कहा कि कोचिंग संस्थानों से जुड़ी यह समस्या ऊपर से जितनी सरल दिखती है, उतनी है नहीं। इसके कई पक्ष हैं जिनके तार कानूनों की अस्पष्टता और अंतर्विरोध से जुड़ते हैं। डीडीए, एमसीडी तथा दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के नियमों में असंगति है। इसी तरह, ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’, ‘नेशनल बिल्डिंग कोड’, ‘दिल्ली फायर रूल्स’ और ‘यूनिफाइड बिल्डिंग बाई-लॉज़’ के प्रावधानों में भी काफी अंतर्विरोध है। ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’ को छोड़कर किसी भी डाक्यूमेंट में कोचिंग संस्थानों के लिए स्पष्ट प्रावधान नहीं दिए गए हैं। आशा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी जब एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी तो उसमें ऊपर लिखे अधिकांश बिंदुओं का समाधान मिल सकेगा।

The post दृष्टि की बिल्डिंग सील होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति का आया पहला रिएक्शन appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/07/30/reaction-come-up-from-dibyakirti-after-seize-dristi-coaching/feed/ 0 4872
ओलंपिक मेडल जीतने के बाद खुशी से गदगद हुईं मनु भाकर, सामने आया रिएक्शन https://indiaone.tv/2024/07/28/manu-bhskar-seen-happy-after-winning-olympic-medal/ https://indiaone.tv/2024/07/28/manu-bhskar-seen-happy-after-winning-olympic-medal/#respond Sun, 28 Jul 2024 14:00:17 +0000 https://indiaone.tv/?p=4869 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है। शूटिंग में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। फाइनल राउंड में वह तीसरे नंबर पर...

The post ओलंपिक मेडल जीतने के बाद खुशी से गदगद हुईं मनु भाकर, सामने आया रिएक्शन appeared first on indiaone tv.

]]>
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है। शूटिंग में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। फाइनल राउंड में वह तीसरे नंबर पर रही। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल राउंड में 221.7 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

मनु भाकर ने कही ये बात

मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैंने बहुत प्रयास किया। मैं अपनी पूरी एनर्जी के साथ लड़ रही थी, यहां तक ​​कि अंत में भी। यह ब्रॉन्ज है लेकिन मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। मैंने बहुत सारी गीता पढ़ी है। जैसा कि भगवान कृष्ण कहते हैं, कर्म पर फोकस करो, कर्म के रिजल्ट पर नहीं। मैंने यही किया। मैंने सोचा कि अपना काम करो और सब कुछ होने दो। टोक्यो के बाद मैं बहुत निराश थी। लेकिन मैंने अच्छी वापसी की। अतीत को अतीत में ही रहने दो। सच कहूं तो मैं यह नहीं बता सकती कि आज मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं।

टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल हुई थी खराब

तीन बरस पहले टोक्यो में अपने पहले ओलंपिक में पिस्टल में खराबी आने के कारण निशानेबाजी रेंज से रोते हुए निकली मनु भाकर ने जुझारूपन और जीवट की नई परिभाषा लिखते हुए पेरिस में पदक के साथ उन सभी जख्मों पर मरहम लगाया और हर खिलाड़ी के लिए एक नजीर भी बन गई। कांटे के फाइनल में जब तीसरे स्थान के लिए उनके नाम का ऐलान हुआ तो उनके चेहरे पर सुकून की एक मुस्कान थी और एक कसक भी कि 0.1 अंक और होते तो पदक का रंग कुछ और होता।

साल 2012 के बाद निशानेबाजी में पहला पदक

भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 स्कोर के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में दर्जनों पदक जीत चुके पिस्टल निशानेबाजी के लीजैंड राणा के साथ मनु का खट्टा मीठा रिश्ता रहा है। वह 2018 एशियाई खेलों से पहले मनु के कोच बने और उनके मार्गदर्शन में मनु ने सीनियर विश्व कप के दस पदक (2018 से 2021) जीते। टोक्यो ओलंपिक से पहले मार्च 2021 में मनमुटाव के कारण दोनों अलग हो गए थे। पिछले साल मनु ने कोच राणा के साथ जुड़ने का फैसला किया और नतीजा सामने है। 

The post ओलंपिक मेडल जीतने के बाद खुशी से गदगद हुईं मनु भाकर, सामने आया रिएक्शन appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/07/28/manu-bhskar-seen-happy-after-winning-olympic-medal/feed/ 0 4869
क्यूआर कोड, कोड वाले रिस्टबैंड से अंबानी परिवार की शादी में मेहमानों को मिली एंट्री, जानें कैसे हुआ इस्तेमाल https://indiaone.tv/2024/07/14/ambani-allows-qr-code-system-to-his-relatives/ https://indiaone.tv/2024/07/14/ambani-allows-qr-code-system-to-his-relatives/#respond Sun, 14 Jul 2024 14:41:58 +0000 https://indiaone.tv/?p=4865 व्यक्तिगत मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था, विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के लिए रंग आधारित कोड वाले पेपर रिस्टबैंड (कलाई पर बांधा जाने वाला), और राष्ट्राध्यक्षों के लिए आरक्षित आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे...

The post क्यूआर कोड, कोड वाले रिस्टबैंड से अंबानी परिवार की शादी में मेहमानों को मिली एंट्री, जानें कैसे हुआ इस्तेमाल appeared first on indiaone tv.

]]>
व्यक्तिगत मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था, विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के लिए रंग आधारित कोड वाले पेपर रिस्टबैंड (कलाई पर बांधा जाने वाला), और राष्ट्राध्यक्षों के लिए आरक्षित आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के आयोजन को सफल बनाने में मदद की। मुंबई के बीकेसी में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड सेंटर में शुक्रवार को हुई शादी में वैश्विक हस्तियां, व्यवसायी, क्रिकेटर, फिल्मस्टार और सभी तरह के राजनेता शामिल हुए।

ईमेल या गूगल फॉर्म से आने की पुष्टि मांगी गई थी

मेहमानों से ईमेल या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए कहा गया था। आने की पुष्टि करने वालों को क्यूआर कोड कार्यक्रम से छह घंटे पहले साझा किए गए। मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन करके कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी गई। यहां सभी मेहमानों की कलाई पर अलग-अलग रंग के कागज के रिस्टबैंड बांधे गए, जिससे उन्हें रंग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश मिला। कई फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के साथ ही कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे-योंग और उनकी पत्नी ने शादी के दिन गुलाबी रिस्टबैंड पहना और शनिवार को लाल रिस्टबैंड में नजर आए।

लग-अलग रंग के रिस्टबैंड पहने थे कर्मचारी

कर्मचारियों, सुरक्षा और सेवा कर्मचारियों ने अलग-अलग रंग के रिस्टबैंड पहने थे। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि बहु-स्तरीय सुरक्षा कवर ने विशाल आयोजन स्थल को सुरक्षित किया था। अग्निशमन और अन्य आपातकालीन योजनाओं पर काम किया गया था, जबकि राष्ट्राध्यक्षों के लिए आरक्षित आपातकालीन चिकित्सा इंतजाम किए गए थे। एम्बुलेंस के लिए निकटतम अस्पतालों तक स्पष्ट रूप से मार्ग निर्धारित किए थे। एक सूत्र ने खुलासा किया, ”अंबानी कुछ भी संयोग पर नहीं छोड़ना चाहते थे।” एक अन्य सूत्र ने बताया कि क्यूआर कोड भेजे जाने और वास्तविक कार्यक्रम के बीच का समय इस बार कम कर दिया गया था, क्योंकि अंबानी परिवार की पिछली शादी में कुछ लोगों ने गैर-आमंत्रित लोगों को प्रवेश पास ”बेच” दिए थे।

The post क्यूआर कोड, कोड वाले रिस्टबैंड से अंबानी परिवार की शादी में मेहमानों को मिली एंट्री, जानें कैसे हुआ इस्तेमाल appeared first on indiaone tv.

]]>
https://indiaone.tv/2024/07/14/ambani-allows-qr-code-system-to-his-relatives/feed/ 0 4865