13 फरवरी को बी एस कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल व स्टेडियम लोहरदगा झारखंड में ह्युमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तीकरण के लिए 151 आदिवासी कन्याओं का सामुहिक विवाह का आयोजन पारंपरिक तरीके से करवाया गया।
जिसमें गुमला और लोहरदगा से लगभग 10000 लोगों ने शिरकत की व सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी ह्युमन प्राइड ग्रुप द्वारा करवाई गई ।
ह्युमन प्राइड ग्रुप के चेयरमैन डॉ राकेश गोयल तिगडानिया पिछले 20 वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहे है।
डॉ राकेश गोयल व श्री मति निरु भगत झारखंड प्रदेश अध्यक्षा ह्युमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा एक सर्वे करके यह अध्यन किया गया कि झारखंड प्रदेश की आदिवासी महिलाएं गरीबी के कारण आदिवासी परंपराओं के अनुसार शादी नहीं कर पाती हैं जिसके लिए वह लिव इन रिलेशनशिप में रहने को मजबूर हैं और उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गाव में उनको डायन पिशाचनी जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है और उनको कानूनी व सामाजिक मान्यता भी नहीं मिलती हैं इस तरह से उनका सामाजिक शोषण हो रहा है।
राकेश गोयल जी ने उसी समय यह फैसला लिया कि वो महिला सशक्तीकरण के लिए आदिवासी कन्याओं का सामुहिक विवाह लोहरदगा झारखंड में करवायेंगे और उन्हें समाज मे सम्मान से जीने का अधिकार भी दिलाएंगे जिसके लिए लगभग 1 साल से इस विषय पर गंभीरता से कार्य करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कीम व सुविधाओं का चयन करके उनका लाभ भी सभी वंचित व पात्र महिलाओं को दिलाने के लिए हर संभव प्रयत्न भी किया जाएगा |
13 फरवरी को ह्युमन प्राइड ग्रुप द्वारा मान सम्मान और अभिमान से हो कन्यादान तथा बेटी अभिशाप नहीं जग जननी हे – बेटा भाग्य से और बेटी सौभाग्य से तथा महिला सशक्तीकरण व आदिवासी सशक्तिकरण मुहिम के तहत 151 आदिवासी कन्याओं का आदिवासी पारंपरिक तरीके से सामुहिक विवाह सफ़लता पूर्वक करवाया गया जिससे कि उनका सामाजिक शोषण बंद हो और समाज में सम्मान से जीने का अधिकार मिले ।
ह्युमन प्राइड ग्रुप द्वारा वर व वधु को निजी जीवन को व्यतित करने के लिए आवश्यक सामान भी दिया गया तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए भी आवेदन करवाया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का योगदान रहा तथा कार्यक्रम में नीरज कुमार (सी.एस.आर हेड) ने अपनी टीम के साथ शिरकत की सभी आदिवासी नव विवाहित दंपत्तियों को शुभ आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और ये विश्वास दिलाया कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए सदेव आपके साथ हैं ।
उषा इंटरनेशनल के झारखंड प्रदेश के हेड फिलिप्स प्रफुल तिरखि ने भी कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की और संस्था के इस कार्य की बहुत प्रशंसा करते हुए य़ह बताया कि नव विवाहित कन्याओं व अन्य महिलाओं को परीक्षित करने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने हेतु ह्युमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन के साथ लोहरदगा व गुमला जिले में 3 सिलाई एवं ट्रेनिंग सेंटर का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा तथा ट्रेनिंग करने वालीं महिलाओं को सर्टिफिकेट के साथ साथ सिलाई मशीन भी मुफ्त प्रदान की जाएगी जिसका लाभ सीधे रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सहयोग करेगा और ह्युमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन के साथ संयुक्त रुप से अन्य राज्यों में भी इसी तरह के सिलाई एवं ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रयास किया जाएगा।
और अहम योगदान झारखंड की सी.आर.पी.एफ का रहा जिन्होंने सभी व्यक्तियों की जान माल की सुरक्षा के साथ साथ इस आयोजन को शांति पूर्वक सफल बनाया जिसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (झारखंड सेक्टर) के महानिरीक्षक श्री राकेश अग्रवाल जी का भी विशेष तोर पे सहयोग रहा जिसकी वज़ह से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया तथा उन्होंने आदिवासी महिलाओं के सिलाई ट्रेनिंग सेंटर अपने सी आर पी एफ के प्रांगण में खोलने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि हम आदिवासियों के सशक्तिकरण मुहिम व आदिवासियो के उज्जवल भविष्य में सहयोग के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव संस्था व आदिवासियो के सुरक्षा व सहयोग के लिए समर्पित व प्रतिबद्ध है तथा सभी आदिवासी नव विवाहित दंपत्तियों को शुभ आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और संस्था को महिला सशक्तीकरण के लिए इस सामाजिक कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी|
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री आदिवासी कल्याण मंत्रालय एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार व श्री इंद्रेश कुमार जी वरिष्ठ प्रचारक ( राष्ट्रीय स्वयम सेवक) ने ह्युमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन को इस सामाजिक कार्य को राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की ओर 151 आदिवासी कन्याओं को सुनहरे व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वर वधु को अपना शुभ आशीर्वाद संदेश के माध्यम से दिया।
तथा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रवीन्द्र भगत डी.आई.जी, सी.आर.पी.एफ मोकामा घाट पटना ने शिरकत की जो कि संस्था की झारखंड प्रदेश की अध्यक्षा निरु भगत के पति भी हे तथा जिला गुमला निवासी है उन्होंने इस कार्यक्रम में आदिवासियों के सशक्तीकरण के लिए संस्था को आर्थिक सहयोग किया व सभी नव विवाहित दंपत्तियों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था को भी सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि मेरा जीवन देश व आदिवासियों के लिए समर्पित है |
तथा ह्युमन प्राइड ग्रुप के चेयरमैन डॉ राकेश गोयल जी ने समस्त झारखंड वासियों को सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए केंद्र व राज्य सरकार से विनम्र अपील करते हुए आग्रह किया कि महिला सशक्तीकरण व आदिवासी सशक्तीकरण के लिए विशेष योजनाए बनाए जिससे कि उनका सशक्तीकरण हो और व आत्मनिर्भर बने और गुमला व लोहरदगा जिला के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा इस कार्यक्रम के सहयोगियों को विशेष तौर पर सहयोग के लिए आभार व अभिनंदन किया और भविष्य में महिलाओं व आदिवासी सशक्तीकरण के लिए निरन्तर प्रयास करने का आश्वासन दिया।