19.1 C
New Delhi
November 23, 2024
अभी अभीएंटरटेनमेंट

आर माधवन ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर किया ऐसा ट्वीट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ सिनेमाघरों में जब से रिलीज हुई है, तब से लगातार यह चर्चा में बनी हुई है। इतना ही नहीं फिल्म के लिए इस्तेमाल किये गए बेहद अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के साथ, फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। अब साउथ सुपरस्टार आर माधवन ने भी अब फिल्म की तारीफ की है और लोगों से इसे जरूर देखने के लिए कहा है।

बता दें कि आर माधवन मिशन रानीगंज देखने गए थे, और वह फिल्म से पूरी तरह प्रभावित हुए। एक गुमनाम नायक की कहानी देखने के बाद अभिनेता असल में भावुक हो गए। ऐसे में फिल्म की तारीफ करते हुए आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा, “कल थिएटर में जाकर यह पिक्चर देखी। क्या कमाल की पिक्चर रहा है यार। हमारे देश में कैसे कैसे हीरो है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। क्या कर रहे हो यारों? ये मौक़ा फिर नहीं मिलेगा । जल्द ही जाइए और देखिए ये फिल्म थिएटरों में । फिर बाद में न बोलें कि नहीं बोला।

आर माधवन के ट्वीट के आने के कुछ ही देर बाद अक्षय कुमार ने इसका जवाब दिया। सुपरस्टार को धन्यवाद देते हुए अक्षय ने लिखा – “बहुत बहुत धन्यवाद मैडी, फ़िल्म की सराहना और इतने प्यार के लिए धन्यवाद ” इसके साथ अक्षय कुमार ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की बात करें तो यह वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना से रूबरू कराती है जिसने न सिर्फ देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेसक्यू टीम का समर्पण ही फिल्म की जान है।

Related posts

बंगाल हिंसा की आग में झुलस रहा है और ममता दीदी सो रही हैं: अनुराग ठाकुर

indiaone

रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने पर PM Modi ने किया पोस्ट, कही ये बातें

indiaone

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह

indiaone