14.1 C
New Delhi
January 20, 2025
अभी अभीएंटरटेनमेंटदेस

मांग में सिंदूर, कंबल में लिपटी हिना खान

टीवी इंडस्ट्री की हसीना हिना खान छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुईं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक्ट्रेस ने अक्षरा का किरदार निभाकर खूब लाइमलाइट बटोरी। सालों पहले ही शो छोड़ चुकी एक्ट्रेस को लोग आज भी उनके इस किरदार के लिए याद करते हैं। एक्ट्रेस इस शो में एक शादीशुदा महिला का रोल निभाती नजर आया करती थीं, जो मांग में सिंदूर और साड़ी पहने नजर आया करती थी। अब एक्ट्रेस एक बार फिर इसी अंदाज में दिखी हैं। उनकी मांग में सिंदूर देखने को मिल रहा है।

हिना का शादीशुदा लुक

हिना खान ने इसी लुक में एक वीडियो बनाकर अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। वो इस वीडियो में मांग में सिंदूर लगाए कंबल में लिपटी दिख रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस ने शादी कर ली है? फैंस को इस वीडियो ने भले ही कंफ्यूज किया हो लेकिन एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है। उन्होंने खुद ईद की मुबारकबाद देने के बाद अपने इस हाल के पीछे की वजह भी बता दी है।

हिना ने क्या कहा-

एक्ट्रेस वीडियो में कह रही है कि उन्होंने शादी नहीं की है। ये लुक उनके नए शूट का हिस्सा है, जिसमें वो शादीशुदा महिला के किरदार में हैं। एक्ट्रेस कहती हैं,’हे… ईद मुबारक, मेरी आवाज चली गई है। मेरी तबियत थोड़ी सी ख़राब है। मैं आप सभी को ईद की दिली मुबारकबाद देना चाहती हूं और मेरी शादी नहीं हुई है, ये मेरा गेटअप है इसलिए मैंने खुद को छिपाया है।’ इसके बाद एक्ट्रेस थोड़ा मस्ती करते भी नज़र आती हैं। वो वीडियो में कई बार ईद की मुबारकबाद देती हैं.

Related posts

दुनियाभर में फिर बजा rrr का डंका, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ naatu naatu सॉन्ग

indiaone

Celebrating Dr. Lalit Narayan Rath Academic Milestone

indiaone

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने बिना वीजा के भारत आने का रास्ता बताया

indiaone