19.1 C
New Delhi
November 23, 2024
अभी अभीदेस

DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की बढ़ीं मुश्किलें

DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि 2 हजार करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स सिंडिकेट मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अब NCB के अलावा ED भी जल्द ही उदयनिधि स्टालिन से पूछताछ कर सकती है। पहले से गिरफ्तार तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक से भी ED पूछताछ करेगी। ED इस मामले में टॉलीवुड और बॉलीवुड में ड्रग्स सिंडिकेट से कमाए पैसों के तार खंगालेगी। इतना ही नहीं  ED विदेशों तक फैले ड्रग्स रैकेट से करोड़ों रुपए की काली कमाई की परतें भी खोलेगी।

जफर सादिक ने उदयनिधि को दिए थे पैसे

ED मनी लांड्रिंग के तहत अब ये पता लगाने में जुटेगी कि आखिर विदेशों तक फैले तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के तार और कहां-कहां तक फैले हैं। ड्रग्स की कमाई मोटी रकम कहां कहां रूट की गई। बता दें कि जफ़र सादिक को NCB ने इंटरनेशनल ड्रग तस्करी मामले में गिरफ़्तार किया था। जफ़र तमिल फिल्मों का निर्माता है और DMK पार्टी का करीबी है। एनसीबी को आरोपी जफर सादिक ने पूछताछ में बताया कि उसने उदयनिधि स्टालिन को 7 लाख रुपए दिए थे। 5 लाख बाढ़ के वक्त रिलीफ फंड में दिए और 2 लाख पार्टी फंड में दिए। एनसीबी ड्रग्स के इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

2,000 करोड़ से ज्यादा का ड्रग सिंडिकेट

गौरतलब है कि शुक्रवार को  NCB ने बताया था कि उन्होंने 3,500 किलोग्राम ‘स्यूडोएफ़ेड्रिन’ नामक मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।  NCB ने इस मामले में जफर सादिक को गिरोह का कथित सरगना बताया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

Related posts

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न

indiaone

Mr.Prince Pratap Shah Receive Business Achiever Award 2023 (Goa)

indiaone

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने बिना वीजा के भारत आने का रास्ता बताया

indiaone