15.1 C
New Delhi
November 23, 2024
अभी अभीक्राइमबीदेस

हमास के समर्थन में उतरा आतंकी संगठन हिजबुल्ला,

इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद अब इजरायल ने हमास और फिलिस्तीन पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। इस बीच लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इस मामले में कूद गया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के तीन ठिकानों पर दर्जनों रॉकेटों से हमला किया है। हिजबुल्लाह ने इस बाबत एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने इजरायल पर बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागे हैं। फिलिस्तीन का बदला लेने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल की सेना ने लेबनानी इलाकों में भी गोलीबारी की है और गोले दागे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजरायल पर मोर्टार और मिसाइलों से हमला किया है। वहीं इजरायल द्वारा भी जवाबी करार्वाई की गई है और लेबनान के उन इलाकों में हमले किए गए, जहां से गोलीबारी की गई थी। लेबनान के हमले पर इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि आईडीएफ ने माउंट डोव में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है। साथ ही कई बुनियादी ढांचों को गिरा दिया है। हमें इन हमलों की आशंका थी, इसलिए पहले सी हमने बंदोबस्त किए थे। इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम किसी भी वक्त किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

लेबनान के हिजबुल्लाह ने शेबा फॉर्म्स में एक इजरायली सैन्य चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि साल 1967 के युद्ध के दौरान इजरायल ने सीरिया से शेबा फॉर्म्स पर कब्जा कर लिया था। लेबनान इसे और पास के केफर चौबा पहाड़ियों को लेबनाना का भाग मानता है। जबकि इजरायल ने 1981 में गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। बता दें कि इजरायल ने हमास और फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत कर दी है। अबतक इजरायल में और फिलिस्तीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़े अभी और बढ़ने वाले हैं। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह हमास की तरफ से 5 हजार रॉकेट दागे गए और जमीन तथा समुद्र के रास्तों से 6 जगहों से हमास के आतंकियों ने इजरायल में प्रवेश किया और लोगों पर हमले शुरू कर दिए। इसके बाद इजरायल द्वारा अब जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव

indiaone

पीएम जस्टिन ट्रूडो बोले- हम भारत के साथ मामले को बढ़ाना नहीं चाहते

indiaone

American East Cost University 12th march 2023 Mumbai

indiaone