February 1, 2025
अभी अभीखेल

भारत के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी पाकिस्तान की टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 02 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों टीमें इस मैच के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत कर रही हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मुकाबला साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। यानी कि भारत और पाकिस्तान का वनडे में 4 सालों के बाद सामना हो रहा है। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव हो गए हैं।

पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था। उस मैच को उन्होंने 238 रनों से जीता था। पाकिस्तान की टीम अब भारत के लिए अपनी उसी लय को बनाए रखना चाहेगी। यही कारण है कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। नेपाल के खिलाफ मैच में बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद माना जा रहा था कि बाबर आजम फखर जमान को ड्रॉप कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनो का खेल खराब कर सकती है। गूगल वेदर के मुताबिक, खेल के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश की 56% से 78% संभावना है। मैच के शुरुआती चरण में (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे) तापमान 92% नमी के साथ 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ऐसे में बारिश मैच के दौरान विलेन साबित हो सकती है।

Related posts

मुझे 4 दशक पहले का समय याद आ रहा है, जब अमित शाह ने ताजा की ABVP के दौर की यादें

indiaone

Bigg Boss 17 में फिर छिड़ी जंग, मन्नारा और खानजादी की लड़ाई में अंकिता ने अड़ाई टांग

indiaone

पवन सिंह की जगह अक्षरा को आसनसोल सीट से मैदान में उतार सकती है BJP

indiaone