11.1 C
New Delhi
February 2, 2025
अभी अभीदेस

Gyanvapi Survey चौथे दिन शुरू हुआ सर्वे का काम

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में आज एएसआई के सर्वे का चौथा दिन है। चौथे दिन के सर्वे के लिए ASI टीम ज्ञानवापी पहुंच गई है। हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे में अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सहयोग कर रही है। सर्वे शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि आज सावन महीने का पांचवां सोमवार है। आज के ASI सर्वे में पूरा फोकस गुंबद पर है। इसके लिए आज कानपुर से दो expert टीम में शामिल हुए हैं। GPR expert आज मार्किंग करेंगे कि GPR कहां इंस्टॉल होना है। कल जब गुंबद का सीढ़ी का ताला खोला गया तो सारी चाबी ASI के पास हैं।

बता दें कि रविवार को ज्ञानवापी में सर्वे का काम सुबह आठ बजे से पांच बजे तक चला था। रविवार को हुए सर्वे में तीनों गुम्बदों का सर्वे किया गया। वहीं इससे पहले शनिवार को सर्वेक्षण के लिए डीजीपीएस समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। ज्ञानवापी मस्जिद की रख रखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन के मुताबिक सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद मुस्लिम पक्ष दूसरे दिन के सर्वे में शामिल हुआ था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले, हाई कोर्ट ने भी इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को परिसर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई थी। सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष ने इसका बहिष्कार किया था।

Related posts

Bank नहीं वसूल पाएंगे आपसे महंगा ब्याज, RBI ने बैंकों को दिया ये सख्त निर्देश

indiaone

एक नंबर की झूठी है वड़ा पाव गर्ल’, एक्टर ने लगाया आरोप, कहा- वड़ा पाव खाकर बीमार पड़ गया

indiaone

दुनियाभर में फिर बजा rrr का डंका, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ naatu naatu सॉन्ग

indiaone