15.1 C
New Delhi
November 23, 2024
अभी अभीक्राइमदेस

नूंह हिंसा के बाद एक और अधिकारी पर गिरी गाज

नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा मामले में अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है। एसपी वरुण सिंगला के तबादले के बाद एक और आईएएस अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार का तबादला किया गया है। ऐसे में अब धीरेंद्र खड़गता को नूंह का नया डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। नूंह के पूर्व उपायुक्त को रोहतक नगर निगम में कमिश्नर बना दिया गया है।

इससे पहले एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर किया गया। वरुण की जगह नरेंद्र बिरजानिया को नूंह की कमान सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक, वरुण सिंगला को भिवानी का एसपी बनाया गया है। वहीं, नूंह की कमान संभालने वाले नरेंद्र बिरजानिया इससे पहले मेवात के एसपी थे।

तबादले से पहले नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया था, ‘‘लोग सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीद सकते हैं।’’ शुक्रवार को सुबह 10 बजे से तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में फिर से ढील दी गई। नूंह और राज्य के कुछ अन्य स्थानों में 5 अगस्त तक निलंबित की गईं मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं गुरुवार को दोपहर 1 बजे से तीन घंटे के लिए बहाल कर दी गईं।

Related posts

pakistan-flood

indiaone

अमित शाह और जेपी नड्डा ने CM योगी संग की मीटिंग

indiaone

Karan Johar के बयान पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट

indiaone