मणिपुर में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से हिंसा हो रही है। अब तक 150 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर मानवता भी शर्मसार हो गई। पूरा देश गुस्से में आ गया। इसके बाद इंडिया टीवी के डिफेंस एडिटर मनीष प्रसाद ने इस घटना के एक चश्मदीद से बातचीत की
चश्मदीद –
हम लोग 3 तारीख की रात को जो ये लोग हमला शुरू किया था, लेकिन सुबह हमलोगों ने कुछ लोग ग्राम पंचायत का मेंबर प्रधान लोग आकर हमलोग कल जो चुराचंदपुर में हंगामा हुआ है उसको हमलोग तो इधर के रहने वाले एकसाथ बैठे हुए थे, peace कमेटी बनाएंगे बोलकर के ये लोग आए। मेरे घर में बैठा तभी उसके बाद हमारे गांव से 2 किलोमीटर पुलिस स्टेशन है, वहां इनको सूचना गई रात को आए फिर इन्होंने एक-दो मकान जला दिए थे। ये लोग हमारे पक्ष में नहीं थे। ये मैतेई लोगों के पक्ष में हो गए थे। पुलिस तीन किलोमीटर दूरी पर है हमारे गांव से। इनको भी सूचना दी लेकिन इनको ऊपर से कोई परमिशन नहीं थी। कहा कि आपकी रक्षा नहीं कर पाएंगे। ये बता रहा था तो जब वापस आए तो ये लोग घर-मकान जलाना शुरू कर दिया और ये लोग औरत जो लड़की है बाप-बेटा जो है उसको जान से मार दिया और ये दो-तीन औरत जो है उसको लेकर के चले गए और ये दो औरत जो है इन लोगों ने कपड़े उतारकर *&*%& करके घेर