11.1 C
New Delhi
February 2, 2025
अभी अभीएंटरटेनमेंटक्राइमबीदेस

सीमा और सचिन ने मंदिर में नहीं बल्कि यहां की थी शादी

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं बल्कि नेपाल के ही होटल में हुई थी। काठमांडू स्थित न्यू विनायक गेस्ट हाउस में सचिन ने सीमा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की थी। काठमांडू के विनायक गेस्ट हाउस में मार्च के महीने में सचिन और सीमा हैदर 10 दिन रुके थे। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में सचिन ने अपना नाम शिवांक लिखवाया था । उसने अपनी नागरिकता भारत की बताई थी। यह खुलासा किया है विनायक गेस्ट हाउस के मैनेजर गणेश ने

उसने इंडिया टीवी को बताया कि कमरा नंबर 204 में सचिन शिवांक के नाम से ठहरा था। वहीं पहचान पत्र के सवाल पर गेस्ट हाउस मैनेजर ने बताया कि हम पर्यटकों से कोई आईडी नहीं लेते। गणेश ने बताया कि पहले सचिन आया था और उसने कहा अगले दिन उसकी पत्नी आ रही है।

मैनेजर गणेश ने बताया कि जब टीवी पर इन्हें देखा तो पता लगा ये हमारे यहां रुके थे, ये जो कह रहे हैं कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी गलत है। इन्होंने गेस्ट हाउस के रूम नंबर 204 में ही शादी की थी। शादी का वीडियो इसी गेस्ट हाउस के कमरे का है। सचिन ने सीमा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की थी।

इस बीच यूपी एटीएस ने भी सीमा हैदर को लेकर अपनी जांच पूरी कर ली है। एटीएस ने सचिन के संपर्क में आने, नेपाल में दोनों के साथ ठहरने से लेकर भारत में प्रवेश और गौतमबुद्ध नगर पहुंचकर किराए के मकान में रहने तक की सारी जानकारी खंगाल ली है।

Related posts

पीएम मोदी ने अपने पास भी रखे हैं कई मंत्रालय, यहां देखें लिस्ट

indiaone

ओपन रिलेशनशिप पर दीपिका पादुकोण हो रहीं बुरी तरह ट्रोल, जानें क्यों बढ़ रहा है युवाओं में इसका क्रेज़ ?

indiaone

pakistan-flood

indiaone