April 2, 2025
अभी अभीक्राइमदेस

द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया करारा जवाब

जब से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों और आम लोगों के बीच चर्चाएं छिड़ी हुई हैं। फिल्म का विरोध करने वालों ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। जिसका जवाब अब कोर्ट ने दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।

यह बेंच फिलहाल नफरत फैलाने वाले भाषणों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है। खंडपीठ ने कहा कि फिल्मों के प्रदर्शन के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है, इसलिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को अभद्र भाषा के मामलों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता निजाम पाशा ने पीठ से उनकी याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा, यह सर्टिफिकेशन से गुजरा है। हम इसे हेट स्पीच केस का हिस्सा नहीं बना सकते।

Related posts

पीएम मोदी ने अपने पास भी रखे हैं कई मंत्रालय, यहां देखें लिस्ट

indiaone

मां पूनम और भाई लव सोनाक्षी सिन्हा को नहीं कर रहे फॉलो

indiaone

pakistan-flood

indiaone