19.1 C
New Delhi
November 23, 2024
अभी अभीक्राइमदेस

पहलवानों का प्रोटेस्ट नहीं…टुकड़े-टुकड़े गैंग

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ये पहलवानों का आंदोलन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी मुझसे इस्तीफा मांगती है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन मुझे ये भी नहीं मालूम कि मेरे ऊपर आरोप क्या है? बृजभूषण ने कहा कि इस आंदोलन में टुकड़े-टुकड़े गैंग, शाहीन बाग, किसान आंदोलन में सक्रिय ताकतें शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बजरंग पूनिया पर गंभीर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, “आमतौर पर अगर कोई घटना घटती है और दो घंटे एफआईआर लेट हो जाए तब भी अभियुक्त को फायदा मिलता है कि सोच-समझकर एफआईआर लिखवाई गई है। मेरे खिलाफ तो चार महीने से सोच-समझकर FIR लिखवाई जा रही है, क्योंकि ओवरसाइट कमिटी के सामने जो लड़कियां गईं और जिनके रिकॉर्ड दर्ज किए गए उन लड़कियों में उस नाबालिग बच्ची का नाम नहीं है, ये ओवरसाइट कमिटी के सामने नहीं गई है, ये ओलंपिक कमिटी के सामने नहीं गई है।

बीजेपी सांसद ने कहा, “इस बीच, मैंने एक ऑडियो पहले से ओलंपिक कमिटी और सरकार की कमिटी सभी को दे दिया था कि बजरंग पूनिया एक लड़की से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी भी लड़की का इंतजाम कराओ और इन्होंने तीन महीने बाद इंतजाम कर लिया और एक नया मामला लेकर आ गए। FIR 1-2 घंटे के अंदर लिखी जाती है। यहां 2012 से घटना घट रही है। 2015, 2016 में ये घटना घटी, 10-12 साल सोच-समझकर मामला ला रहे हैं। मामला भी एक साथ नहीं, अलग-अलग रहा है, मैं तो ऐसा व्यक्ति हूं जिसके खिलाफ 4 महीने से षड्यंत्र हो रहा है।”

Related posts

14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव

indiaone

सीमा और सचिन ने मंदिर में नहीं बल्कि यहां की थी शादी

indiaone

Celebrating Dr. Lalit Narayan Rath Academic Milestone

indiaone