April 2, 2025
अभी अभीबीदेस

रूस ने 1 घंटे में 17 बार यूक्रेन पर बरसाई मिसाइलें और ड्रोन बम, दहल उठे खारकीव और जापोरिज्जिया

रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन हमलों को फिर से तेज कर दिया है। रूसी सेना ने शुक्रवार तड़के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में ताबड़तोड़ तरीके से मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूस की सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और दोनेत्स्क प्रांतों में भीषण बमबारी की। वहीं जापोरिज्जिया में एक घंटे में 17 बार ड्रोन और मिसाइलों से भीषण बमबारी की गई। खारकीव में भी रूस ने बमों की बारिश कर दी। इससे खारकीव और जापोरिज्जिया थर्रा उठे। पूरे इलाके में जोर-जोर से हवाई हमलों के सायरन बजने लगे। घरों में रह रहे लोगों को बंकरों में ले जाया जाने लगा। पूरे यूक्रेन में अफरातफरी मच गई। कई बुनियादी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई और उनमें भीषण आग लग गई। देर तक आग की लपटें और धुएं के गुबार से आसमान काला और लाल होता दिखता रहा।

Related posts

हीटवेव से तप रही दिल्ली, राजस्थान में टूटा रिकॉर्ड, आखिर क्यों पड़ रही है भीषण गर्मी

indiaone

KP Group CMD Faruk Patel conferred honorary doctorate

indiaone

रुबीना दिलैक का एक्स अकांउट हुआ हैक, फैंस से की ये अपील

indiaone